ऋषिकेश का विकास प्राथमिकता- अग्रवाल
देहरादून/ऋषिकेश :-  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शहरी क्षेत्र की विकास योजनाओं को लेकर शहरी विकास विभाग के अधिकारियों के संग बैठक की।

 

बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि जल्द ही लगभग 28 सौ करोड़ रुपये की  प्रस्तावित योजना से ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र एवं मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला का  स्मार्ट सिटी के तर्ज़ पर कायाकल्प होगा।

 

विधानसभा अध्यक्ष  को अवगत कराया कि शहरी विकास विभाग द्वारा एशियन इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक(एआईआईबी) संघाई द्वारा पोषित ऋषिकेश के विकास में एकीकृत शहरी अवसंरचना हेतु लगभग 28 सौ करोड रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है। जिसकी की नीति आयोग एवं अन्य विभागों द्वारा मंजूरी प्राप्त हो चुकी है। उत्तराखंड शासन द्वारा भी जल्द ही मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव का डीपीआर तैयार किया जाएगा।

 

बता दें कि ऋषिकेश की पहचान तीर्थ नगरी के रूप में विश्व प्रसिद्ध है और इसी पहचान को योग, अध्यात्म एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रयासरत रहे हैं ।

 

बैठक के दौरान शहरी विकास विभाग के अपर सचिव चंद्रेश यादव द्वारा विधानसभा अध्यक्ष को बताया गया कि इस योजना से ऋषिकेश के शहरी क्षेत्र, मुनिकीरेती, लक्ष्मण झूला एवं अन्य क्षेत्र के लिए प्रस्तावित की गई है।उन्होंने बताया कि योजना दो चरणों में प्रस्तावित हुई है। अपर सचिव ने बताया कि इस योजना के माध्यम से ऋषिकेश शहरी क्षेत्र में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति, घाटों का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे नालों का निर्माण, सड़क परिवहन व्यवस्था जिसमें बस स्टॉप, पार्किंग, फुटपाथ साथ ही पर्यटन की दृष्टि से योगा सेंटर, मेडिटेशन पार्क, भारतीय संस्कृति पर आधारित म्यूजियम सहित कई अन्य कार्यों के माध्यम से ऋषिकेश शहर को स्मार्ट सिटी के तौर पर बनाए जाना प्रस्तावित है।

 

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की ऋषिकेश में अनेकों योजनाओं से विकास कार्य चल रहे है फिर भी ऋषिकेश शहर को और अधिक सुदृढ़ एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया जाएगा और जीवनयापन की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर को आधारभूत ढांचा सुविधाओं को विकसित करने के लिए लगभग 28 सौ करोड़ रुपए की कार्य योजना तैयार है।

सुशासन, विशेष रूप से ई-गवर्नेस, सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था पर फोकस करके विकास किया जाएगा।

 

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ऋषिकेश को देश के पहले 5 शहरों में शामिल करना उनकी प्राथमिकता है जिसके लिए वह प्रयासरत हैं ।इस दौरान श्री अग्रवाल ने इस योजना के लिए सरकार एवं विभागीय अधिकारियों का आभार भी व्यक्त किया है