प्रमुख चुनाव में भाजपा की बल्ले-बल्ले, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

 देहरादून/डोईवाला-


डोईवाला- डोईवाला ब्लॉक के प्रमुख चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सभी पदों पर शानदार जीत  दर्ज करते हुए  कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के गृह जिले में मुख्यमंत्री की विधानसभा  क्षेत्र के प्रमुख चुनाव में कांग्रेश को प्रत्याशी तक नहीं मिला ,जबकि क्षेत्र में तमाम कांग्रेश के दिग्गज नेता निवास करते हैं उसके बावजूद भी कांग्रेश द्वारा इस चुनाव में  कहीं भी दिखाई ना पढ़ना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और जनता में मुख्य विपक्षी पार्टी के खिलाफ एक गलत संदेश गया है जैसा की ज्ञात ही है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा अधिकृत प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख पद हेतु भगवान सिंह पोखरियाल निर्विरोध चुनाव जीत चुके हैं और आज हुए ज्येष्ठ उप प्रमुख चुनाव में शीवा गिरी ने निर्वाचित होकर जीत दर्ज की इसके अलावा कनिष्ठ उपप्रमुख पर विनोद राणा ने जीत दर्ज की इसी के साथ प्रमुख चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया। विजय प्रत्याशियों को बधाई देने के लिए ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी पहुंचे वहीं मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी एवं रणनीतिकार धीरेंद्र सिंह पवार ने जीत को त्रिवेंद्र सरकार की जीत बताया,ऋषि केश के वरिष्ठ नेता संदीप गुप्ता ने इसे डबल इंजन की जीत बताया। वहीं इस पूरे चुनाव में मुख्य भूमिका में रहे क्षेत्र के भाजपा वरिष्ठ नेता करण वोहरा मुख्य रणनीतिकार रहे जिन्होंने इस चुनाव में शुरू से लेकर अंतिम क्षणों तक बारीकी से अपनी नजर बनाए  रखी जिससे पार्टी प्रत्याशियों को जीत मिली उसी के साथ उनका मुख्यमंत्री की नजरों में कद और ऊंचा हो गया जिसका इनाम  मुख्यमंत्री उन्हें दे सकते हैं और वह डोईवाला क्षेत्र से एकमात्र दावेदार भी है उसके बाद विजई प्रत्याशियों ने डोईवाला ब्लॉक सभागार से विजय जुलूस भी निकाला जिसमें भाजपा कार्यालय प्रभारी दिनेश सजवान ,मंडल अध्यक्ष श्रवण प्रधान, विक्रम सिंह नेगी ,देवेंद्र नेगी, बलवीर चौहान ,रामेश्वर प्रसाद लोधी ,राजेंद्र तडीयाल, पंकज शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे