27 को होगा पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण , कार्यक्रम स्थल तय

डोईवाला- डोईवाला विकासखंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार अब समाप्त हो गया है ।


सरकार द्वारा  27 नवम्बर को  हरिद्वार को छोड़कर सभी जिलों में ग्राम प्रधान एवं पंचायत सदस्यों की शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।


उसी के तहत डोईवाला विकासखंड के ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह जहां डोईवाला विकासखंड में आयोजित किया जाएगा ।


वही ग्राम पंचायत  सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह उन्हीं की न्याय पंचायत मैं किया जाएगा।


इसी के मद्देनजर विकास खंड कार्यालय से  शपथ ग्रहण  कार्यक्रम करवाने हेतु अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है ।


खंड विकास अधिकारी बीएस नेगी ने बताया डोईवाला विकासखंड की 4 न्याय पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा।


जिसमें मारखम ग्रांट न्याय पंचायत के सदस्यों का शपथ ग्रहण भी डोईवाला सभागार में ही किया जाएगा जिसमें सहायक खंड विकास अधिकारी सरोज  कठैत शपथ ग्रहण कराएंगे ।


वही भानियावाला न्याय पंचायत में सहायक समाज कल्याण अधिकारी महेश प्रताप सिंह शपथ ग्रहण कराएंगे ।


वहीं रानीपोखरी न्याय पंचायत में सहायक खंड विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह चौहान की तैनाती की गई है ।


इसी तरह श्यामपुर न्याय पंचायत में भी श्यामलाल  जोशी  सहायक खंड विकास अधिकारी पंचायत शपथ ग्रहण समारोह पूर्ण कराएंगे।