डोईवाला क्षेत्र में हो रही गैस की कमी व अन्य शिकायतों का
संज्ञान लेते हुए डोईवाला के पूर्ति निरीक्षक विवेक शाह व
गोकुल चंद रमोला ने डोईवाला गैस सर्विस गोदाम का
औचक निरीक्षण किया, पूर्ति निरीक्षक द्वारा गोदाम में तराजू
पर सिलेंडरों को तुलवाया गया व कार्यालय की पत्रावलीयो
का निरीक्षण किया गया ,जिस दौरान सिलेंडर में वजन व
पत्रावलीया सही पाई गई ।जिस पर अधिकारी भी संतुष्ट
नजर आए। पूर्ति निरीक्षक द्वारा ठेकेदार के कर्मचारियों को
चेतावनी दी गई कि अगर गैस से संबंधित किसी भी प्रकार
की शिकायत प्राप्त होती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान डोईवाला गैस सर्विस के प्रभारी अनिल रतूड़ी
गोदाम प्रभारी संजय सिंह रावत मौजूद थे।