पॉलीथिन जब्त करने को लेकर व्यापारियों का हंगामा

आज देहरादून नगर निगम की टीम द्वारा आढ़त बाजार में छापेमारी की गई जिसमें भारी संख्या में लाखों रुपए की पॉलिथीन जप्त की गई जो की दुकानों के लिए  इस्तेमाल को जा रही थी त्योहारी सीजन में ग्राहकों की आमद के बढ़ते आढ़त बाजार देहरादून में इस वक्त ग्राहकों की काफी भीड़ है और वह त्योहार हेतु सामग्री की खरीद कर रहे हैं इसको लेकर दुकानदार भी पॉलिथीन का जमकर उपयोग कर रहे हैं जिस पर नगर निगम की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर आज प्रातः को आदत बाजार में छापेमारी की गई जिसमें लाखों रुपए की पॉलिथीन जप्त की गई जिसको लेकर स्थानीय व्यापारी भड़क गए और मौके पर छीना झपटी की नौबत आ गई व्यापारियों के बढ़ते दबाव को देखकर नगर निगम के कर्मचारी भी असहज हो गए ।लेकिन उन्होंने व्यापारियों को पॉलिथीन नहीं ले जाने दिया वह पॉलिथीन जप्त कर ली इस पर व्यापारियों में आक्रोश देखा गया व्यापारियों का कहना था कि सरकार को अगर पॉलिथीन बंद करनी है तो वह फैक्ट्रियां बंद करें आम दुकानदारों को परेशान ना करें जबकि सरकार व नगर निगम प्रशासन पॉलिथीन फैक्ट्रियों का संचालन तो बंद नहीं कर रहा है परंतु दुकानदारों से पॉलिथीन जब्त कर उनको आर्थिक हानि पहुंचा रहा है ।व दुकानदारो का चालान कर रही है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।