पत्थरबाजों पर कार्यवाही की मांग,जान का बताया खतरा

डोईवाला
 घर पर जानलेवा हमले की पुलिस से शिकायत 
जान माल का बताया खतरा 


आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की करी  मांग


 डोईवाला विकासखंड के अंतर्गत   पंचायत चुनाव की  जब मतगणना चल रही थी तभी जीत के जश्न में डूबे कुछ शरारती तत्वों ने फतेहपुर टांडा निवासी हरजिंदर सिंह पुत्र स्वर्गीय इकबाल सिंह के घर पर ईट पत्थर से हमला कर दिया जिससे घर के शीशे टूट गए हरजिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी इट फेंकने वाले को पुलिस से कड़ी कार्यवाही की मांग की है  ।


हरजिंदर सिंह ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि जसवीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र भजन सिंह ने सड़क से ईंट उठाकर मेरे घर पर फेंक दी है और परिजनों पर जानलेवा हमला किया है और इस घटना से पूरा परिवार भयभीत है  और जान माल का खतरा बना हुआ है  ।  जसविंदर सिंह ने पुलिस से आरोपी  को गिरफ्तार कर आरोपियों के  खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है 
आरोपी की वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है ।


हरजिंदर सिंह ने बताया कि विजय जुलूस के दौरान 22 अक्टूबर को दोपहर 1:40 पर यह घटना घटी जिसमें शराब के नशे में शरारती तत्वों द्वारा उनके घर पर ईंट से हमला किया गया है और इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों पर  पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है ।