डोईवाला नगर पालिका में स्टाफ की कमी से विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं ।विगत 2018 में नगर पालिका परिषद के विस्तारीकरण के बाद 7 वार्ड से बढ़ाकर 20 वार्ड बनाए दिए गए, लेकिन नगर पालिका परिषद के स्टाफ को अपेक्षाकृत नहीं बढ़ाया गया जिससे नगर पालिका परिषद को विकास कार्य करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है डोईवाला नगर पालिका में विस्तारीकरण के बाद एक लाख की आबादी वाले क्षेत्र में सात वार्ड से बढ़ाकर 20 वार्ड बनाए गए लेकिन कार्यालय के स्टाफ को अपेक्षाकृत नहीं बढ़ाया गया ।नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विजय पी एस चौहान ने बताया कि नगर पालिका परिषद को इस जेई समेत छह मुख्य अधिकारियों की नियुक्ति आवश्यक है, अधिकारियों की नियुक्ति न होने से और क्षेत्र बड़ा होने के चलते नगर पालिका को कार्य करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं अत्यधिक बड़ा क्षेत्र होने के कारण अधिकारियों की कमी के चलते उपलब्ध कर्मचारियों पर भी काम का अत्यधिक बोझ है लेकिन जब तक शासन द्वारा इस ओर कोई व्यवस्था नहीं की जाती है तब तक कर्मचारियों द्वारा अधिक कार्य करके उन कमियों से विकास कार्य प्रभावित ना हो इसका प्रयास किया जा रहा है।
कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है डोईवाला नगर पालिका