जीवनवाला का विकास ही प्राथमिकता-रंजीता

डोईवाला 
पंचायत चुनाव में महिलाओं की भूमिका अहम 


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू 5 अक्टूबर को होगा वोटिंग प्रत्याशी घर-घर जाकर कर रहे वोट की अपील


जहां एक तरफ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है वहीं प्रत्याशी घर-घर जाकर वोट की अपील कर रहे हैं वहीं महिलाएं भी इस बार बढ़-चढ़कर चुनाव में हिस्सा ले रही  है और क्षेत्र के विकास के लिए जनता से वोट की अपील कर रही हैं क्षेत्र में घूम रही महिला उम्मीदवारों ने बताया कि क्षेत्र में सड़कों की हालत बेहद खराब है और जीत कर क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी अदा करेंगी ।


डोईवाला विकासखंड के जीवनवाला ग्राम पंचायत की महिला उम्मीदवार रंजीता कौर ने बताया कि  जनता उन्हें  छेत्र की समस्याओ से अवगत करा रही है और बिजली सड़क पानी के मुद्दे भी गिना रही है वही प्रत्याशी ने बताया कि उनके क्षेत्र में पिछले कार्यकाल में कोई भी विकास कार्य देखने को नहीं मिले हैं सड़कों की हालत बेहद खराब दिखाई दे रही है सड़कों में जगह-जगह गड्ढे हो रखे हैं और जलभराव के कारण यह सड़कें दुर्घटनाओं का सबब बनी हुई है


बता दें कि जीवनवाला ,फतेहपुर ग्राम सभा से पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं जिसमें रंजीता कौर 
नीलम देवी
 रश्मि चौहान
 कमलजीत कौर
 परमजीत कौर 
मैदान में है । ओर पूर्व ग्राम प्रधान सुंदर दास की पत्नी नीलम देवी  भी मैदान में है । अब देखना है कि 15 सौ बोटरो वाली  इस ग्राम सभा से जनता किसको  जीवन वाला ग्राम सभा से जीत का ताज पहनाती है ।