एकता दिवस में BSF ने ली शपथ

 


 


डोईवाला- बीएसएफ के जवानों ने सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को एकता दिवस के रूप में से मनाया गया। जिसमें बीएसएफ के जवानों को शपथ भी दिलाई गई।


लोह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की  144 वी जयंती के मौके पर बीएसएफ इंस्टिट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग संस्थान में बीएसएफ के जवानों ने सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती को एकता दिवस के रूप में मनाया और सभी जवानों ने देश की एकता के प्रति शपथ ली बीएसएफ कमांडेंट राजकुमार नेगी ने सभी जवानों को एकता दिवस की शपथ दिलाई और कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल एकता की प्रतिमूर्ति थे और उनके विचारों को आज आत्मसात करने की जरूरत है बीएसएफ कमांडेंट नेगी ने कहा कि b.s.f. इंस्टिट्यूट में पूरे भारतवर्ष के जवान भिन्न-भिन्न स्थानों से आकर रह रहे हैं और सभी जवान एकता और भाईचारे का परिचय देते हुए देश की सीमाओं पर डटकर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। वहीं राजकुमार नेगी ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल भी पूरे जीवन भर एकता और भाईचारे का पाठ पढ़ाते रहे और उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है ।डिप्टी कमांडेंट दिनेश चौहान ने कहा कि जहां पूरा देश सरदार बल्लभ भाई पटेल को याद कर रहा है वही बीएसएफ के जवानों द्वारा भी इस दिवस को एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और बीएसएफ के जवानों ने एकता और भाईचारे की शपथ ली वही बीएसएफ के जवानों द्वारा मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट पीके जोशी सहित कई अधिक अधिकारी व जवान उपस्थित थे