डोईवाला पुलिस ने किया चोरी का खुलासा

आज डोईवाला कोतवाली में एसपी देहात प्रमेंद्र  डोभाल ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दिनांक 24  सितंबर को अपर जौलीग्रांट से निवासी रणवीर सिंह अपर जॉलीग्रांट का डंपर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी कर लिया गया था जिस पर कोतवाली डोईवाला द्वारा 216 /19 धारा 379 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था ।जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक  ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया टीम द्वारा गैर जनपद गैर प्रांत में जांच के दौरान 13 अक्टूबर को अभियुक्त सूरजभान पुत्र  गिरवर सिंह बडसू थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 50 वर्ष को गंगनहर पटरी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश  तिराहा से मय चोरी के डंपर उपरोक्त के साथ गिरफ्तार किया गया जिसने पूछताछ पर अभियुक्त सूरजभान द्वारा बताया गया कि मैं एमएससी केमिस्ट्री विषय से पास हूं और मेरे पत्नी बच्चे देहरादून में किराए के मकान में रहते हैं नौकरी ना मिलने के कारण में डंपर चलाने का कार्य करता हूं पता मेरी दोस्ती काफी समय से गालीब, शहजाद से हो गई थी गालीब मेरे साथ डंपर चलाता था व में छह-सात महीने से मैं घर पर खाली बैठा था तथा पैसे की कमी व काफी तंगी चल रही थी मेने ट्रक डंपर को चोरी कर अधिक रुपए कमाने की योजना बनाई जिसमें मेरा साथ शहजाद और गालिब ने भी दिया मैं और मेरे साथी सफेद रंग की अल्टो 800 कार का इस्तेमाल  इस्तेमाल कर जोली ग्रान्ट के पेट्रोल पंप से डंपर की चोरी की थी। हमने अच्छे दामों में इसे बेचने के काफी प्रयास किए लेकिन हम इसे भेज नहीं पाए और उससे पहले ही पुलिस द्वारा  हमे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में डोईवाला कोतवाली प्रभारी राकेश गुसाईं ,एसएसआई महावीर सिंह रावत ,हेड कांस्टेबल राजकुमार ,कांस्टेबल भूपेंदर सिंह ,कॉन्स्टेबल रविंद्र टम्टा, कॉन्स्टेबल प्रमोद एसओजी, कॉन्स्टेबल नवनीत एसओजी, शामिल थे चोरी का खुलासा करने पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस टीम को 2500रु का इनाम भी घोषणा की गई।