चीनी मिल श्रमिकों के समस्त देयो व किसानों के गनने का भुगतान जल्द होगा : कोठारी


डोईवाला।
चीनी मिल डोईवाला का चीनी उधोग एवं गन्ना विकास परिषद् बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने किया निरीक्षण व पैराई सत्र की तैयारियो को मिल प्रबंधन की ली बैठक, चीनी मिल श्रमिक संगठनों पदाधिकारियों ने कर्मचारियों के लम्बित भुगतान को जल्द करने की मांग की। कर्मचारियों की समस्याओं को पूरा उचित कार्यवाही का दिया आश्वाशन दिया।

प्रदेश के चीनी एवं गन्ना विकास  परिषद् बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी ने चीनी मिल के निरीक्षण कर पैराई सत्र 2019-20 की तैयारियो को मिल प्रबंधन डोईवाला चीनी मिल अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत(PSC ), मुख्य अभियंता राकेश शर्मा,  चीफ कैमिस्ट एस एस नेगी, डिप्टी चीफ कैमिस्ट व फैक्ट्री प्रबंधक प्रवीण पाण्डे, मुख्य लेखाकार अशोक गर्ग के साथ  ली बैठक, उसके उपरांत चीनी मिल श्रमिक संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों ने सयुंक्त हो  इंटक प्रदेश सचिव विनोद शर्मा, एवं  यूनियन महामंत्री विजय शर्मा, अरविंद शर्मा,  सर्वजीत सिंह ने कहा कि गन्ना विकास एवं चीनी उधोग, शासन द्वारा चीनी मिल वेजबोर्ड के कर्मचारियों का पूर्व समय में पुनरीक्षित वेतनमान कर कर्मचारियों को 1/10/2015 से आदेश जारी कर 3 माह सम्पूर्ण भुगतान देने के निर्देश दिए थे और जिसका वेतनमान का लाभ 1 जनवररी 2017 मिल रहा परन्तु 1/10/2015 से 31 दिशम्बर तक 2016 तक के एरियर का भुगतान आज तक नहीं किया है वही दुसरी और शासन के कुछ अधिकारियों द्वारा प्राईवेट चीनी मिलो के प्रबंधको के दबाव में पुनरीक्षित वेतनमान को काटने की तैयारी कि जा रही है एटक महामंत्री कमल बहादुर, दूनघाटी चीनी मिल अध्यक्ष प्रताप वर्मा, ने कहा कि कर्मचारियों का दो माह का वेतनमान और मिल से लगभग 50 से अधिक सेवानिवृत्त श्रमिकों के समस्त किये जाये है, चीनी मिल मजदूर श्रमिक संघ महामंत्री गोपाल शर्मा, राकेश कोठारी, राजेश सेनी, बीएमएस अध्यक्ष राम मिलन, महामंत्री अवधेश कुमार ने कहा कि मिल प्रबंधन द्वारा श्रमिकों का पीफ का भुगतान, बाल्टी, चारपाई का भुगतान और वर्दी जूता तक नही दिया गया है प्रदेश सरकार व शासन के अधिकारियों द्वारा चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए चीनी के कम दामों से भी मिल को भारी नुकसान हो रहा जिससे चीनी मिलों पर संकट छा गया है जबकि उत्तराखण्ड की 2 चीनी मिले पूर्ण रूप से बन्द हो चुकी है, परंतु चीनी मिल कर्मचारियो पर प्रदेश सरकार अपना फैसला जबरदस्ती थोप रही है हम सभी कर्मचारी इसका पुरजोर विरोध करते,   मेडिकल बिलो, और मृतक होने पर उनके वारिशो को मृतक आश्रितों के रुप नियुक्त अभी तक नही दी, और अन्य सुविधाएं सहित कर्मचारियों के समस्त देयो का भुगतान नही किया जाता है तो समस्त श्रमिक संगठन व श्रमिक सयुंक्त हो धरना प्रदर्शन करने के बाध्य होंगे जिसकी  जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन में प्रबंधक मंडल की होगी, जिस पर गन्ना एवं चीनी विकास बोर्ड के अध्यक्ष भगतराम कोठारी द्वारा श्रमिक संगठनों को उनके मांग के आधार पर उचित कार्यवाही का आश्वाशन दिया।