भानियावाला में बंदरों के आतंक से भयभीत है ग्रामीण

डोईवाला विधानसभा अंतर्गत भानियावाला में यादव मोहल्ले में इन दिनों बंदरों का आतंक मचा हुआ है जिसको लेकर स्थानीय निवासी काफी परेशानी का सामना झेल रहे हैं यह बंदर अब खूंखार प्रवृत्ति के हो चुके हैं और छोटे बच्चों बुजुर्गों पर हमला कर रहे हैं इन बंदरों द्वारा अब तक 1 दर्जन से अधिक बच्चों और बुजुर्गों को काट भी दिया गया है जिस कारण स्थानीय निवासी काफी डरे -डरे सहमे से हैं स्थानीय निवासियों का कहना है कि हम अपने बच्चों को बाहर खेलने भी नहीं जाने देते हैं और स्कूल छोड़ते समय भी सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि यह बंदर खासकर बच्चों और बुजुर्ग लोगों पर ही अधिक हमला कर रहे हैं क्योंकि वह अपनी सुरक्षा करने में समर्थ नहीं हो पाते हैं जिस कारण यह बंदर उनपर झपट्टा मारकर उन्हें काट रहे हैं ऊपर से इन बंदरों को काटने के पश्चात इस क्षेत्र के गरीब ग्रामीण रेबीज के इंजेक्शन सरकारी अस्पताल में ना मिलने के कारण  बाहर से इंजेक्शन खरीद कर अपने बच्चों और बुजुर्गों को लगवा रहे हैं इनका कहना है कि यह इंजेक्शन 300 से 350 का लग रहा है जिस कारण 15 -16 सौ रु0 इनके इंजेक्शन लगवाने में लग जा रहे हैं जिससे इन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है ।वही इनका कहना है कि यहां कोई भी स्थानीय जनप्रतिनिधि या वन विभाग का कोई कर्मचारी अधिकारी इनकी सुध लेने नहीं आ रहा है छेत्र के किसान नवीन बड़थ्वाल का कहना है कि यह बंदर घर में बोई गई सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं और फसलों को भी बर्बाद कर रहे हैं वही ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कार्यालय में जाने पर वहां कोई अधिकारी नहीं मिलता है जिस कारण उनकी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है और और वह परेशानियों का सामना करने को मजबूर हैं स्थानीय ग्रामीण पूनम, राजेश ,राधेश्याम ,राम सिंह ,जय सिंह ,अमृत कौर, रितु यादव ,राजश्री, शहनाज, नरेश ,अमृत कौर ,प्रेमवती ,सुरेश यादव आदि स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द बंदरों से राहत दिलाने की मांग की।