माजरी जिला पंचायत सीट पर टीना की सक्रियता से बढ़ी हलचल

 मतदाताओ के भरोसे बढ़त बनाती जा रही टीना


अधिक नेताओ का जमावड़ा पहुंचा रहा रीता को नुकसान


 


प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की वीआईपी विधानसभा डोईवाला  की  माजरी ग्रांट जिला पंचायत सीट आज सुर्खियों में आ गई है क्योंकि यह सीट नगर पालिका डोईवाला की सीमाओं से लगी हुई है जहां कुछ माह पूर्व भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा था जिस कारण पूरे प्रदेश में भाजपा व मुख्यमंत्री के लिए एक गलत मैसेज गया था इसलिए यह सीट हॉट मानी जा रही है क्योंकि इस सीट पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की पत्नी टीना सिंह खुद प्रत्याशी हैं और भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर कांग्रेस को हराकर नगर पालिका चुनाव में हार का बदला लेना चाहती है  जिसको लेकर सीधा मुख्यमंत्री  की नजर सीधे इस सीट पर है और भाजपा के तमाम नेता इस सीट पर लगे हुए हैं लेकिन ज्यादा नेता होने से उनका अहम टकरा रहा है जिसका नुकसान भाजपा समर्थित प्रत्याशी रीता पाल को हो रहा है रीता पाल इन नेताओं के भरोसे चुनावी मैदान में हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी टीना सिंह अपने प्रखर अंदाज और अपने पूर्व 5 साल के कार्यकाल के तजुर्बे के कारण ताबड़तोड़ मतदाताओं से जनसंपर्क कर रही हैं उनके साथ नेताओं की फौज ना होकर स्थानीय ग्रामीण जन संपर्क कर रहे हैं जिसका सीधा जुड़ाव मतदाताओं से हो रहा है और वह क्षेत्र में मतदाताओं की पहली पसंद बनकर उभर रही हैं हमारे सर्वे के अनुसार अगर यही स्थिति चुनावी दिन तक बनी रही तो टीना सिंह भारी अंतर से विजय प्राप्त कर सकती हैं वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है की टीना सिंह को कांग्रेस से भाजपा में गए नए नेताओं का भी अंदरूनी समर्थन प्राप्त है वहीं भाजपा नेता अपने  नेताओं के घर की चाय पार्टी तक सीमित रह गए हैं