डोईवाला- सुसवा नदी में खनन माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं इस नदी में लगातार अवैध खनन की शिकायतें मिलती ही रहती हैं जिस पर प्रशासन कार्यवाही भी करता है लेकिन अवैध खनन करने वालों के हौसले बुलंद है कि वह मानने को तैयार नहीं है और लगातार इस नदी में जमकर खनिज संपदा को लूटा जा रहा है।
आपको बता दें कि सुषवा नदी मैं लगातार खैरी बुल्लावाला , झब्रावाला दूधली तक लगातार अवैध खनन जारी है अवैध खनन करने वाले रात से लेकर दिन तक भी खनन कर रहे हैं लेकिन कोई ठोस कार्रवाई इन पर अभी तक नहीं हो पाई है जिससे कि अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लग सके जहां प्रशासन कोविड-19 जैसे अन्य कामों में व्यस्त है जिससे अवैध खनन पर बड़ी कार्यवाही नहीं हो पा रही है उसका फायदा यह लोग उठा रहे हैं और जमकर अवैध खनन कर रहे हैं अब खास बात यह है कि वन क्षेत्र जो काफी संवेदनशील माना जाता है और वहां आमजन को भी जाने की अनुमति नहीं होती है वहां यह लोग दिनदहाड़े अपने ट्रैक्टरों के साथ किस प्रकार से अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं यह भी एक बड़ा जांच का विषय है कि आखिर कैसे वन सीमा के अंदर इस प्रकार दिनदहाड़े खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है और जब एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा इसकी वीडियो बनाने की कोशिश की गई तो उस पर जानलेवा हमला किया गया जिसकी शिकायत उसके द्वारा कोतवाली डोईवाला में की गई है जिसकी जांच अब पुलिस द्वारा की जाएगी।
लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन अवैध खनन माफियाओं पर कब बड़ी कार्रवाई की जाएगी और इस नदी को अवैध खनन की शरण स्थली बनने से रोका जा सकेगा आपको यहां यह भी बता दें कि इस नदी पर खनन की अनुमति पिछले कई वर्षों से नहीं है उसके बावजूद भी इस नदी में बड़े-बड़े गड्ढे अवैध खनन की गवाही दे रहे हैं बरसात में वह गड्ढे भर जाते हैं उसके बाद फिर माफिया अवैध खनन को अंजाम देने लगते हैं लेकिन जिम्मेदार खनन विभाग आंखें मूंदे बैठा है जिससे कि इन अवैध खनन करने वालों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं और अब यह स्थानीय ग्रामीणों पर भी हमलावर हो रहे हैं।
मामले पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व राज्य मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनीष नागपाल ने कहा कि लगातार डोईवाला क्षेत्र में अवैध खनन की गतिविधियां बढ़ती जा रही है जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद है उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि तत्काल अवैध खनन पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए और जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोग शांत क्षेत्र का माहौल खराब की ओर अग्रसर है ऐसे लोगों पर तत्काल कानूनी कार्रवाई हो अन्यथा कांग्रेस इस मामले को लेकर आंदोलन करने को बाध्य होगी।