डोईवाला - देश के साथ-साथ प्रदेश में बढ़ती महंगाई व बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था के विरोध में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर सभी जिले ब्लॉकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपवास रख अपना विरोध जताया।
डोईवाला में उपवास कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ उपवास रख सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ना तो महंगाई को रोक पाने में सफल हो रही है ना ही प्रदेशवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है सरकारी अस्पतालों का हाल बेहाल है और प्राइवेट अस्पतालों में गरीब आदमी लूट रहा है।
कोरोना काल में काम धंधे बंद है लेकिन बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है और सरकार मूकदर्शक की भूमिका निभा रही है।
उपवास कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस के कार्यकारी ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी जिला महामंत्री जसवंत सिंह किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस के अध्यक्ष भारत भूषण कौशल नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री कांग्रेस नेता मोहित उनियाल युवा विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी कांग्रेस नेता सागर मनवाल सहित तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।