पालिका के कूड़े से जली किसान की गेहूं की फसल

 डोईवाला-  नगर पालिका डोईवाला के कूड़ा निस्तारण केंद्र मैं फैले कूड़े मैं लगी आग  के कारण किसान की मेहनत से तैयार की गई गेहूं की फसल भी झुलस गई  जिससे उसकी महीनों की मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया।


 आपको बता दें कि हमारे द्वारा पूर्व में भी नगर पालिका के कूड़ा निस्तारण केंद्र में लाखों की बाउंड्री के निर्माण करने के बावजूद भी कूड़े को बाहर फैलाने को लेकर प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित की गई थी और बताया गया था कि किस तरह इस फैले हुए कूड़े से आसपास के किसानों को परेशानी झेलनी पड़ रही है तो आसपास के घरों में भी किस तरह से मक्खी मच्छरों एवं बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है ।


आज उसी फैले हुए कूड़े में आग लग जाने के कारण समीप के खेत में ही तैयार गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। अगर जल्द ही सावधानी न बरती जाती तो और बड़े नुकसान होने की संभावना थी।

 समय पर किसान द्वारा सभासद प्रतिनिधि संजय खत्री को सूचना देने के बाद संजय खत्री द्वारा नगर पालिका प्रशासन को सूचित किया गया जिसके बाद फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया उससे पूर्व स्थानीय लोगों द्वारा अपने स्तर से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा था।

   प्रशासन को चाहिए कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए कूड़े को जगह-जगह ना फैलने दें और इसको अपनी सीमा के अंदर ही रखते हुए सख्त निगरानी रखी जाए जिससे कि ऐसी घटना दोबारा ना घटे क्योंकि यह कूड़ा निस्तारण केंद्र एक घनी आबादी की बस्ती के समीप है।