डोईवाला
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्य अधिकारी धीरेंद्र सिंह पवार ने आज डोईवाला विधानसभा के दूधली, कैमरी गांव स्थित सुस्वा नदी मे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देश पर बरसात में हुए भूमि कटाव को देखते हुए वर्तमान में लगभग ढाई करोड़ की लागत से पुस्ता निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिससे कि आने वाली बरसात में भूमि कटाव ना हो और बरसात का पानी आबादी क्षेत्र में नुकसान न पहुंचाएं जिसके लिए कार्य वर्तमान में किया जा रहा है।
इसी कड़ी में लगातार डोईवाला विधानसभा के विकास कार्यों पर नजर रखने वाले मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेन्द्र पंवार ने आज क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में पुस्ते का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया साथ ही गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान रखते हुए कार्य समय से पूरा करने के साथ ही अन्य जरूरी दिशा निर्देश भी दिए ।
ओएसडी धीरेन्द्र पंवार ने बताया कि दूधली कैमरी गांव में बरसात के समय में बरसाती पानी से काफी कृषि भूमि का कटाव हो गया था जिससे कि कृषि भूमि को भी काफी नुकसान पहुंचा था जिसका उसी समय मौके पर निरीक्षण कर अधिकारियों को तत्काल प्रस्ताव बनाकर इसमें कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे इस कड़ी में अब वर्तमान में कार्य कराया जा रहा है इसी के अलावा अन्य जगहों पर भी पुश्तों का निर्माण किया जाना है जिसको लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही गांव के प्रभावित परिवार आशीष डोभाल ,स्वेता बंधनी बंशीलाल, संदीप गौड़, चन्द्रवीर गायत्री, गुड़ी छेत्री, हरि सिंह थलवाल अर्जुन छेत्री के मकान व खेती की जमीन को बचाने के लिए पुल के दूसरी तरफ सिचाई विभाग को पुस्ता लगाने के निर्देश दिए ।
साथ ही डोईवाला के केेेशवपुरी राजीव नगर में भी पुस्ता निर्माण करने के निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान सिचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डीके सिंह, सहायक अभियंता यसवंत सिंह चौहान ,जेई सचिन पंवार, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर गायत्री, ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, ललितपंत ,भाजपा नेता उमेद बोरा आदि मौजूद थे।