23 जनवरी को किसान करेंगे राजभवन कूच

 डोईवाला

आज गुरुद्वारा स्थित लंगर हॉल में किसानों द्वारा बनाई गई संयुक्त संघर्ष किसान मोर्चा समिति  द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन को तेज करने के उद्देश्य से उत्तराखंड के किसानों ने भी उस में सहभागिता करने का निर्णय लिया है।


 इसी को लेकर पूरे देश भर मैं किसान आंदोलन के आह्वान पर उत्तराखंड में भी किसान 23 जनवरी को उत्तराखंड राजभवन का घेराव करेंगे जिसमें प्रदेश से सैकड़ों ट्रैक्टर व किसान राजभवन की ओर कूच करेंगे ।

किसानों की मांग है कि जब तक यह तीनों बिल वापस नहीं किए जाते यह आंदोलन थमेगा नहीं और जो केंद्र सरकार फिर भी आरोप लगा रही है कि यह हरियाणा और पंजाब का आंदोलन है उसमें उत्तराखंड का किसान भी पूरी तरह से सहभागिता करेगा 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेता हरेंद्र बालियान, ताजेंद्र सिंह किसान नेता उमेद बोरा, किसान सभा के अध्यक्ष दलजीत सिंह, हाजी अमीर हसन आदि मौजूद रहे।