सुषवा नदी में पानी का रुख आबादी की ओर होने से बढ़ी ग्रामीणों की मुश्किलें ,उपजिलाधिकारी ने दिए कार्यवाही के निर्देश

डोईवाला- 


डोईवाला की सुसवा नदी में हो  खनन सामग्री के उठान के कारण पानी का रुख आबादी की ओर हो जाने के कारण नदी के किनारे रह रहे हैं क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ।


आपको बता दें कि बरसात के दिनों में सुषवा नदी मेंं तेजी के साथ पानी आता है तो वही आजकल हो रही खनन सामग्री के उठान के कारण पानी के बहाव का मोड़ अब आबादी की तरफ हो जाने से आसपास रह रहे लोगों में चिंताएं बढ़ गई हैं इसी संबंध में आज सभासद प्रतिनिधि नागेंद्र सिंह ने डोईवाला के उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान को एक ज्ञापन सौंपकर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत कराया वह इसके निदान की मांग की ।


इस पर उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान द्वारा तत्काल ही समस्या का संज्ञान लेते हुए    सिंचाई विभाग को इस संबंध में कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।