डोईवाला-
प्रदेश के राशन कार्ड धारकों के लिए एक अच्छी खबर है इस बार राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 1 किलो साबुत काला चना मात्र ₹51 प्रति किलो की दर से दिया जाएगा जिससे आम आदमी को इस महंगाई के दौर में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है आपको बता दें कि राज्य सरकार प्रदेश में जारी राशन कार्ड धारकों को अपने स्तर से पूर्व में भी चना दाल एवं मसूर दाल उपलब्ध करा चुकी है लेकिन बार-बार एक ही दाल मिलने से जहां कार्ड धारक अब दाल लेने में कन्नी काटने लगे थे और किसी नई दाल के मिलने की उम्मीद जता रहे थे तो वहीं सरकार ने इस बार चना दाल व मसूर दाल की बजाए राशन कार्ड धारकों के लिए काला चने की व्यवस्था की है जिससे कि कार्ड धारकों में भी उत्साह नजर आ रहा है।
वरिष्ठ विपणन निरीक्षक डोईवाला प्रदीप पांडे ने बताया कि काला चना का वितरण जुलाई माह के खाद्यान्न के साथ-साथ प्रत्येक दुकानदार को कर दिया गया है जिसका वितरण भी 1 जुलाई से दुकानदारों द्वारा राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न के साथ-साथ प्रति कार्ड 1 किलो काला चना दिया जाना है चने की मात्रा पूरी होने से प्रत्येक राशन कार्ड धारकों को चना मिल पाएगा उन्होंने बताया कि चने की गुणवत्ता बेहतरीन है और बाजार भाव से कम मूल्य में राशन कार्ड धारकों को चना मिलने से आम आदमी को भी इससे राहत मिलेगी।