डोईवाला-
लॉक डाउन के बीच जहां लोगों को बेवजह घूमने फिरने पर प्रतिबंध है तो वहीं वाहनों की कम संख्या के कारण भी वातावरण शुद्ध एवं शांति मय बना हुआ है जिस कारण जंगली जानवर जंगलों से बाहर निकलकर सड़कों के किनारे आ जा रहे हैं जिससे मार्ग पर गुजर रहे लोगों के लिए भी एक अचंभित होने वाली स्थिति बनी हुई है।
तो लोग फोटोग्राफी करने से भी पीछे नहीं रह रहे हैं इनमें हिरन, गुलदार एवं हाथी और कई जानवर लोगों को सड़कों के किनारे ही दिख जा रहे हैं जिससे जहां लोगों के मन में भय भी बना हुआ है तो वहीं जंगली जानवरों को बिल्कुल सड़क किनारे देखकर वह फोटोग्राफी करने से भी पीछे नहीं रह रहे हैं।
आपको बता दें कि यह लॉक डाउन जहां आम आदमी के लिए कुछ पल परेशानियां ला रहा है तो वही जंगली जानवरों के लिए यह एक बहुत मुफीद साबित हो रहा है जिस कारण जंगली जानवर निश्चिंत होकर जंगलों से बाहर आकर सड़कों के पास घूम रहे हैं लेकिन अभी तक इनके द्वारा किसी को नुकसान पहुंचाने की कोई सूचना नहीं आई है लेकिन मार्ग पर गुजर रहे लोगों के लिए यह एक मनमोहक दृश्य साबित हो रहा है और जंगली जानवर जानवरों को देखकर लोग भी खुश नजर आ रहे हैं तो वहीं वन विभाग भी इस पर पूरी निगरानी रख रहा है जिससे कि जंगली जानवर किसी भी प्रकार से आमजन को हानि न पहुंचा पाए।
लच्छीवाला रेंजर धनानंद उनियाल ने बताया कि इस समय जंगली जानवर अपने अनुकूल वातावरण पाकर आसानी से इधर-उधर घूम रहे हैं जिसमें वह कभी-कभी सड़क किनारे भी आ जाते हैं लेकिन वह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहे हैं और अपने आप ही जंगल के अंदर चले जाते हैं लेकिन उसके बावजूद विभाग द्वारा लगातार इस पर निगरानी रखी जा रही है कि कोई जंगली जानवर किसी आमजन को नुकसान ना पहुंचा सके और ना ही कोई व्यक्ति जंगली जानवरों से छेड़छाड़ कर सके।