देहरादून-विज्ञापन सूचीबद्धता समिति में बतौर सदस्य नामित होने पर उत्तराखण्ड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक होने के नाते डॉ. वी डी शर्मा द्वारा दिनेश शक्ति त्रिखा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उन्हें शुभकामनाएं दी गई, तथा उन्हें लघु एवं मंझौले समाचारपत्रों की सूचीबद्धता हेतु यथा सहयोग की अपेक्षा की गई । वहीं हमारे वरिष्ठ पत्रकार साथी ब्रह्म दत्त शर्मा के विज्ञापन अनुश्रवण समिति , उत्तराखंड में बतौर सदस्य नामित होने पर उन्हें बुके व माल्यार्पण कर उनका हार्दिक स्वागत किया गया । इस अवसर पर स्वागत करने वालों में डॉ. वी डी शर्मा व राजकुमार छाबड़ा सम्मिलित थे । डॉ. वी डी शर्मा, सदस्य, पत्रकार कल्याण कोष एवं वयोवृद्ध पत्रकार पेंशन योजना, उत्तराखंड सरकार, संयोजक :- उत्तराखंड पत्रकार संयुक्त संघर्ष समिति, महासचिव, देवभूमि पत्रकार यूनियन, रजि. उत्तराखंड ।
विज्ञापन सूचीबद्धता समिति में बतौर सदस्य नामित