कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून दिनांक 25.02.2020*
कल दिनांक 24.02.2020 को वादी श्री महेश चंद्र पुत्र श्री किशन चंद्रस्वर्गीय निवासी हर्रावाला देहरादून ने हाजिर थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र बावत खुद के साथ अनिकेत मिश्र नाम के ब्यक्ति द्वारा इंडीड नाम की कम्पनी में नोकरी देने हेतु कुल 344690 रुपये अपनी कंपनी के अकाउंट में डलवाये जिसका पता indeed 4th floor tha statement house barakhmaba road Connaught place new dehli है पते पर जाने पर इसका कोई पता नहीं चला के संबंध में लाकर दाखिल की । दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0स0 47/2020 धारा 420 बनाम अनिकेत,विशाल,विक्रम,अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तो की तलाश के प्रयास जारी है।
ठगी का मामला दर्ज