शहीदो को किया याद

 कश्मीर के पुलवामा में विगत वर्ष आतंकी हमले में शहीद हुए सेनिको के एक वर्ष पूरा होने पर स्थानीय लोगो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की ओर उन्हें याद किया। बता दें कि विगत वर्ष 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में भारत के 43 जवान शहीद हो गए थे, जिससे पूरे देश में आक्रोश बना हुआ था। जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को इसका मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकियों को मार गिराया। पुलवामा अटैक के 1 वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है जिसके साथ ही आज ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट  में स्थानीय लोगों ने शहीदों को याद किया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। फ़ीडम ग्रुप के लोगो ने कहा आज सोसल मीडिया के द्वारा ओर अलग अलग कार्यक्रम कर शहीदो को याद किया उनकी याद में कविता भी बोली हमें सैनिकों का सम्मान करना चाहिए और इस तरह के कार्यक्रम करने से हमारे देश के सैनिकों में जोश भरता है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक सैनिक ही है जो अपना घर बार छोड़कर देश के लिए अपनी जान न्योछावर कर देता है।