सीनियर_सिटीजन_की_समस्याओं_का_डायल112_पर_एक_फोन_कॉल_से_होगा_समाधान

देहरादून-


सीनियर सिटीजन की मदद में दून पुलिस का सराहनीय कदम।।


अब सीनियर सिटीजन को नही काटने पड़ेंगे चौकी/थानों के चक्कर।।


 सिर्फ एक फोन कॉल पर होगा समस्या का समाधान।।


112 कंट्रोल रूम में सीनियर सिटीजन की शिकायत दर्ज करने के लिए अलग से बनाई गई व्यवस्था।।


हर शिकायत को रजिस्टर में किया जाएगा दर्ज,DIG/SSP अरुण मोहन जोशी करेंगे समीक्षा।।।


सीनियर सिटीजन की समस्याओं पर तत्काल प्रभाव से रेस्पॉन्स करने के आदेश।। DIG/SSP देहरादून


इस मुहिम को और बेहतर बनाने के लिए DIG/SSP ने सीनियर सिटीजनों से मांगा फीडबैक।।


ताकि बुजुर्गों की सुरक्षा और सुविधा में किए जा सके बेहतर सुधार।।