डोईवाला- बढ़ती महंगाई, गन्ना भुगतान, बिगड़ती कानून व्यवस्था, सहित जन विरोधी नीतियों के खिलाफ आज कांग्रेस कमेटी देहरादून व डोईवाला के तत्वाधान में आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डोईवाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुरुद्वारा ऋषिकेश रोड से रैली निकाली और ड़ोंईवाला चौक में प्रदेश सरकार का पुतला फूंक कर रेलवे रोड में एक धरना दिया।
धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है तो वहीं आमजन परेशान है जिला अध्यक्ष गौरव चौधरी व प्रदेश सचिव सागर मनवाल ने कहा कि सरकार ना तो गन्ना भुगतान कर रही है और ना ही महंगाई पर अंकुश लगा पा रही है ।
नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री, ब्लॉक अध्यक्ष मोहित नेगी ने कहा कि भाजपा सरकार जनविरोधी नीतियों से आज आमजन मुश्किल से अपना जीवन यापन कर पा रहा है।
वहीं वरिष्ठ नेता मोहित शर्मा, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उम्मेद बोरा ने कहा कि सरकार की नीतियों से आज देश की अर्थव्यवस्था ठप हो चूंकि की है ।किसान मजदूर सभी सरकार की नीतियों से परेशान है।
कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवान, सहित पूर्व विधायक राजकुमार विनय सारस्वत आर पी रतूड़ी सहित तमाम नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रभु लाल बहुगुणा, प्रधान अनिल पाल, अब्दुल रज्जाक, सभासद कादिर अली, धीरेंद्र चौहान,अजय रावत, संजय खत्री, भारत भूषण कौशल, नदीम अंसारी, मीतू, नागेंद्र सिंह नागी, नवीन मिश्रा, सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।