रोडवेज निगम के कर्मचारी की सांकेतिक हड़ताल

ऋषिकेश


 उत्तराखंड परिवहन निगम के कर्मचारियों ने आज 1 घंटे का सांकेतिक हड़ताल की उनका कहना है 3 महीने का वेतन और एरियर आज तक नहीं मिला है जिसकी वजह से उनको अपना जीवन यापन करने में परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है राशन के पैसे बच्चों के फीस के पैसे दूधवाले के पैसे सभी के बकाया चल रहे हैं अब तो स्कूल वालों ने बच्चों के नाम तक काट दिए हैं दूधवाले ने राशन वाले ने सामान देने को मना कर दिया है लेकिन सरकार है कि सुनती ही नहीं पिछली बार के कुंभ के ओवरटाइम के 25 परसेंट पैसे भी आज तक नहीं मिले उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने आह्वान किया है और सरकार को चेतावनी दी है 25 तारीख तक अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती तो कार्य बहिष्कार के साथ साथ सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे और अगर तब भी नहीं सरकार ने इनकी बात सुनी तो यह लोग चक्का जाम भूख हड़ताल व अन्य कुछ भी करने को तैयार है बार-बार आश्वासन उच्च अधिकारियों से विफल वार्ता से परेशान होकर यह कदम उठाया गया है अगर सरकार इनकी बात नहीं मानती तो यह आंदोलन दुग्ध हो सकता है