राजकीय महिला महाविद्यालय में सीएए पर गोष्ठी का आयोजन*

सोमवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में डॉ. प्रताप सिंह रावत के निर्देशन में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) विषय पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ भारती दीक्षित अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ नें नागरिकता संशोधन अधिनियम के मुख्य प्रावधानों एवं लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। 


छात्राओं को संबोधित करते हुए वक्ताओं नें कहा कि यह अधिनियम पाकिस्तान, अफगानिस्तान तथा बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार हिंदू, सिख, ईसाई, जैन तथा बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता देने से संबंधित है, इसमें किसी की नागरिकता छीनने का कोई प्रावधान नहीं है। 


इस दौरान महाविद्यालय की छात्रा शबाना, अमृता, मोनिका, नाजमा, दिव्या तथा स्वाति नें पक्ष और विपक्ष में अपने विचारों से मौजूद अतिथियों को अवगत कराया।  कार्यक्रम में प्राचार्य अंजू सिंह, डॉ कल्पना राव, डॉक्टर पूनम यादव, डॉक्टर संतोष चौधरी, प्रदीप कुमार, इस्तेखार अली आदि नें विचार रखे।