प्रेम नगर छावनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गुरुवार को भाजपा प्रेमनगर कांगड़ी मंडल से जुड़े लोगों ने गढ़ी केंट सीईओ को ज्ञापन दिया कैंट विधायक प्रतिनिधि विक्की खन्ना के नेतृत्व में पहुंचने लोगों ने स्पेशल विंग में ओवरहेड टैंक को तत्काल बदलाव किए जाने की मांग की ठाकुर रोड पर टचिंग ग्राउंड तक स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की हाईवे की जद में आ रही पेयजल लाइनों को शिफ्ट और प्रेम नगर में वरिष्ठ डे केयर सामुदायिक केंद्र खोलने की मांग की मौके पर दीपक भाटिया अर्जुन कोहली हिमांशु गोगिया आलोक ओझा शामिल है
प्रेम नगर की समस्याओं पर सीईओ को ज्ञापन