पूर्ति निरीक्षक ने किया दुकानों का निरीक्षण, कई पर कार्यवाही की तैयारी

देहरादून-जिला पूर्ति अधिकारी देहरादून जसवंत सिंह कंडारी के निर्देशन में पूर्ति निरीक्षक प्रवर्तन विभूति जुयाल द्वारा क्षेत्र की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया गया व मौके पर विक्रेताओं द्वारा बरती  जा रही अनियमितताओं के फल स्वरुप दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए तथा गंभीर अनियमितताओं के कारण  कई दुकानदारों की प्रतिभूति जब्त करने की संस्तुति भी की जा रही ।


पूर्ति निरीक्षक विभूति जुयाल नेे बताया कि राशन कार्डो के नवीनीकरण  तथा ऑनलाइन वितरण की समीक्षा की गई जिसमें उदासीनता बरतने पर चेतावनी जारी की गई है।


निम्नलिखित दुकानों में  किया गया निरीक्षण-


कैलाश रानी- सुभाष नगर


दयाराम- ब्राह्मण वाला


अजय कुमार- टर्नर रोड


सीसी स्टोर -सुभाष नगर


मंगेश कुमार- माजरा


विनोद सिंह- रोचीपुरा


रतन सिंह -माजरा


विपुल जैन- सोसायटी एरिया


मनमोहन सिंह- सोसायटी एरिया


टहल सिंह- जीएमएस रोड