डोईवाला- भाजपा महिला मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सरिता जोशी जी के निवास और मां वैष्णो देवी मंदिर के प्रांगण में महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के लिए एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें सरिता जोशी द्वारा केंद्र सरकार तथा उत्तराखंड राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया गया
तथा साथ ही सभी महिलाओं को प्लास्टिक के खतरे से जागरूक कर प्लास्टिक का प्रयोग बंद कर कपड़े व जूट के कैरी बैग आदि को बनाने की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी, जिससे वे सभी महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन सके, जिसके बाद ओ.बी. सी.आर.सेटी. से सुनीता सिंघल ने कहा कि सभी महिलाओं को समूह में बांटकर उन्हें ब्यूटीशियन व सिलाई तथा कैरी बैग बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
कार्यक्रम में समूह अध्यक्ष सुशीला उनियाल, रुचि बिजलवाण, निलम मैठाणी, बीना सकलानी, रजनी, दीपा देवी, शान्ता कुमाईं, निर्मला नेगी, कविता, रीना, शालिनी, गुड्डी नकोटी, रजनी रावत पूनम नेगी, दीपा नेगी, सुनीता, नीलम, देवकी रावत, सुरभि सेमल्टी, मंजू कोठियाल आदि महिलाएं मौजूद रहीं।