पिंडर घाटी का होली मिलन 8 को

 पिंडर घाटी विकास समिति का होली मिलन समारोह 8 मार्च को बद्रीपुर के रावत फार्म हाउस में होगा होली मिलन समारोह की तैयारी को लेकर समिति की बैठक जोगीवाला में हुई इसमें होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर भी चर्चा हुई बैठक में अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट यशपाल खत्री धन सिंह नेगी मनवीर सिंह नेगी कुशाल सिंह गढ़िया राहुल गॉड देवी प्रसाद ड्यूटी भी मौजूद रहे