डोईवाला-मारखम ग्राम पंचायत चुनाव के उप प्रधान चुनाव में पिंकी देवी पत्नी हरि किशोर निर्विरोध उपप्रधान चुनी गई ।
आपको बता दें कि पिंकी देवी मारखम ग्रांट के वार्ड नंबर 15 धर्मुचक से वार्ड सदस्य निर्वाचित थी। जिसमें आज उपप्रधान पद पर हुए चुनाव में पिंकी देवी को निर्विरोध उपप्रधान चुना गया पिंकी देवी के उपप्रधान चुनने पर वार्ड सदस्यों व प्रधान ने हर्ष व्यक्त किया वह फूल माला नवनियुक्त उपप्रधान का स्वागत किया।