पी एस सी को मिला छटा स्थान

 


*💥नागल*
 नागल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का प्रदेश में छठा स्थान आने पर सोमवार को पीएचसी पर *कायाकल्प सम्मान समारोह* आयोजित किया गया जिसमें *अपर चिकित्सा निदेशक एसके जैन* नें चिकित्सकों एवं कर्मचारियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि यदि सभी कर्मचारी इमानदारी एवं मेहनत से एकजुट होकर कार्य करें तो मरीजों को अच्छी सुविधा के साथ समाज व विभाग में अपना सर्वोच्च स्थान बना सकते हैं, जिसका उदाहरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागल है, जिन्होंने प्रत्येक क्षेत्र में अपने को अव्वल रखा है।  


कार्यक्रम में *एसडीएम देवबंद राकेश कुमार, ब्लाक प्रमुख विजेंद्र चौधरी, व्यापारी नेता कपिल डाबर, चौधरी राजवीर सिंह, पशु चिकित्सक राजेश शर्मा ने भी अपने विचार रखे।* 
 कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अथर्व जमील एवं संचालन डॉ एसके सेंगर नें किया। 
इस अवसर पर मुख्य रूप से एडीओ पंचायत *अजीत सिंह, रामपाल प्रधान, राजवीर प्रधान, रामकुमार मलिक, पपिन चौधरी, सत्येंद्र वैदिक,  डॉ. विकास पाल, सूरज सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ विपिन कुमार, डालचंद, कमल सिंह राणा* आदि रहे।