नागल*
रविवार देर रात सहारनपुर से एक शादी समारोह से घर लौट रहे दिल्ली निवासी एक परिवार के चार सदस्यों की ट्रैक्टर ट्राली व कार की भिड़ंत में दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर भेजा गया, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस नें मृतकों के शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
दिल्ली के रानी बाग निवासी 55 वर्षीय भगवती शर्मा अपनी पत्नी करीब 50 वर्षीय ममता शर्मा, पुत्र 28 वर्षीय गौरव शर्मा, पुत्रवधू 26 वर्षीय निधि शर्मा व अपने पुत्र 25 वर्षीय प्रतीक शर्मा के साथ सहारनपुर के हकीकत नगर स्थित एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे, समारोह से लौटते समय रात करीब 11:30 बजे जैसे ही उनकी कार सूभरी व भाटखेड़ी के बीच पहुंची तभी सामने से आ रहे लकड़ियों से भरे एक ओवरलोड ट्रैक्टर से उनकी कार की भिड़ंत हो गई जिससे कार में सवार भगवती शर्मा, ममता शर्मा, गौरव शर्मा व निधि शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई तथा प्रतीक शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार फंसे लोगों को बमुश्किल बाहर निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
घटना की सूचना पर मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया तथा परिवार के सदस्य शादी समारोह छोड़ नागल की ओर दौड़ पड़े।
*⭕आठ माह पूर्व ही हुई थी शादी*
मृतक गौरव की शादी करीब आठ माह पूर्व ही हुई थी, ससुराल पक्ष की रिश्तेदारी में होने वाली पहली शादी में शामिल होने को उत्साहित निधि को यह भी नहीं पता था कि शादी में शामिल होने के बाद वह घर नहीं लौट सकेगी।
*⭕एयरबैग भी नहीं आया काम*
करीब एक माह पूर्व ही खरीदी गई नई कार के एयरबैग भी परिवार के चार लोगों की जान नहीं बचा सके, दुर्घटना के समय एयर बैग तो खुला मगर वह किसी कारणवश गाड़ी को कंट्रोल नहीं कर सका और उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई।
*⭕ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली बन रही है दुर्घटनाओं का सबब*
रात भर टपरी सहारनपुर मार्ग पर चलने वाली लकड़ियों से लदी ओवरलोड ट्रालियां दुर्घटनाओं का सबब बन रही हैं, प्रतिबंध के बावजूद इस मार्ग से प्रतिदिन रात के समय सौ से अधिक ट्रालियां गुजरती हैं जिनसे रात भर जगह-जगह खड़े पुलिसकर्मी जमकर वसूली करते हैं, पूर्व में पुलिस के उच्चाधिकारी कई बार जांचकर आधा दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को निलंबित व लाइन हाजिर भी कर चुके हैं मगर अवैध धन बटोरने की चाह रखने वाले पुलिसकर्मी अपनी नौकरी भी दांव पर लगाने से पीछे नहीं हटते।ज़