महिलाओं के विकास से ही समाज का विकास सम्भव- हेमा पुरोहित

देहरादून- राष्ट्रीय पोषण मेला के अंतर्गत गुजरो वाली में आंगनबाड़ी बहनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास अधिकारी व सुपरवाइजर आंगनवाड़ी डोईवाला ने महिलाओं को विभागीय जानकारी दी तथा इस अवसर पर श्रीमती हेमा पुरोहित द्वारा महिलाओं को पोषण की जानकारी दी तथा कहा कि यदि महिलाओं का विकास होगा तभी समाज का विकास संभव है व


सुपरवाइजर अंजू गौड़ ने कहा कि स्वस्थ महिला ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दे सकती है इसलिए सभी गर्भवती महिलाएं अपना व अपने बच्चे का ध्यान रखें इस अवसर पर पूर्व प्रधान मधु सेमवाल पूर्व सैनिक रणजीत सिंह महर सुपरवाइजर सलिता अग्रवाल व बाल विकास अधिकारी अंजू बडोला गौड व स्वाति डोभाल शिशिर तिवारी व


सभी आंगनबाड़ी की बहने सिमरन निर्मला शकुन्तला अनीता रेखा रेनूका  कविता पुष्पा चित्रा राखी सुमित्रा बबिता जमुना दमयंती सुनीता मीना अंजू एडवोकेट फिरदोस वैभवी व लाभार्थियों मौजूद रहे