खुदरा महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के ताजा आंकड़ों के निराशाजनक रहने तथा चीन में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में तेज वृद्धिसे गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक से 106 अंक गिरकर 41460 अंक पर आ गया सेंसेक्स में 41709. 30 अंक के उच्चतम स्तर और 41338. 31 अंक के निचले स्तर के बीच उतार-चढ़ाव रहा निफ्टी 26 अंक गिरकर 12175 अंक पर आ गया भारतीय स्टेट बैंक टाइटन इंफोसिस और टेक महिंद्रा में सर्वाधिक तेजी रही
महंगाई की चिंता में लूड़का बाजार