मारपीट कर रुपए निकालने का आरोप*

 


साधारणसिर निवासी पोलम पुत्र तेलूराम नें थाने में तहरीर देकर बताया कि शनिवार शाम करीब आठ बजे गांव के ही एक युवक नें उसे फोन करके अपने नलकूप पर बुलाया तथा नलकूप पर मौजूद उसके पांच अन्य साथियों के साथ मिलकर उसे मारपीट कर घायल कर दिया और उसकी जेब से 56 सौ रुपए भी निकाल लिए, पीड़ित नें पुलिस कार्रवाई की मांग की है।