डोईवाला-
डोईवाला में किसान के साथ मारपीट का मामला अब मुख्यमंत्री तक पहुंचेगा आपको बता दें कि क्षेत्र का किसान जहां विभिन्न समस्याएं उत्पन्न होने के कारण अपनी खेती की लागत भी नहीं निकाल पा रहा है वहीं अब किसानों के साथ हो रही मारपीट का मामला भी गरमाता जा रहा है।
बीते 2 दिन पूर्व रात्रि को डोईवाला शुगर मिल में डोईवाला केे किसान जसपाल सिंह पुत्र जोगेंद्र सिंह उम्र 55 वर्ष जो कि शुगर मिल में गन्ने की ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आया जिसके पश्चात शुगर मिल के मेन गेट पर कुछ विवाद हो जाने के बाद केन मैनेजर कासिम अली के सामने सिक्योरिटी गार्डों द्वारा किसान की बर्बरता पूर्वक पिटाई से क्षेत्र के किसान आक्रोशित हो चुके हैं।
जिसके विरोध में आज किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेंद बोरा, प्रदेश कांग्रेस के सदस्य मोहित उनियाल, सभासद गौरव मल्होत्रा की अगुवाई में आज एक प्रतिनिधिमंडल शुगर मिल में निदेशक से मिला व इस मारपीट का विरोध जताया।
जिस पर अधिशासी निदेशक द्वारा जांच का भरोसा दिया गया है पर किसान की बर्बरता पूर्वक पिटाई से किसान भी चुप बैठने को तैयार नहीं है और उन्होंने यह मामला मुख्यमंत्री के सामने उठाने का निर्णय लिया है।
किसान कांग्रेस के अध्यक्ष उमेद बोरा ने बताया कि किसान पहले से ही आवारा पशुओं से अपनी फसल बर्बादी के कारण दुखी था उसके बावजूद भी खेती कर रहे किसान को उसका उचित दाम भी सही समय पर नहीं मिल पा रहा है इतना सब कुछ होने के बाद भी परेशान किसान से इतनी बर्बरता पूर्वक पिटाई करना शुगर मिल प्रबंधन की तानाशाही दर्शाता है जिसे किसान कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
बोरा ने बताया की है मामला वह मुख्यमंत्री के सामने कल उठाएंगे और जब तक दोषी लोगों पर कार्रवाई नहीं हो जाती किसान चुप नहीं बैठेंगे।