मकान में एक भी किराएदार रखा है या हॉस्टल और लौज के मालिक हैं तो उसकी जानकारी अब आयकर विभाग को देनी होगी मकान मालिक को आयकर रिटर्न भरते समय किराएदार का पेन या आधार नंबर देना होगा लॉज मालिक हैं तो सभी किराएदार का ब्योरा रिटर्न में देना होगा
किराएदार है तो बताना पड़ेगा