थाना रानीपोखरी*
------------------------------------
*थाना रानीपोखरी पुलिस ने थाना क्षेत्रात्तर्गत रहने वाले 154 बाहरी व्यक्तियों (किरायेदारों, मजदूरों, नोकरो) का किया सत्यापन तथा सत्यापन नही करवाने वाले 14 मकान मालिकों/ठेकेदारो का किया 1,40,000 रुपये का चालान *
--पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर थानाध्यक्ष राकेेेश शाह के नेतृत्व में थाना रानीपोखरी क्षेत्रात्तर्गत रहने वाले बाहरी व्यक्तियों - किरायेदारों, मजदूरों, नोकरो का सत्यापन कराये जाने हेतु थाना क्षेत्रात्तर्गत 03 टीम 1. कस्बा रानीपोखरी, भट्ट नगरी, दोनाली, लिस्टरबाद 2- शांतिनगर, नागाघेर
3- भोगपुर गठित की गई। उक्त टीम द्वारा कुल 154 बाहरी व्यक्तियों - किरायेदारों, मजदूरों, नोकरो का सत्यापन किया गया तथा सत्यापन नही करवाने वाले 14 मकान मालिकों/ठेकेदारो का कुल 1,40,000 रुपये का चालान माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया
*गठित पुलिस टीम*
1- व0उ0नि0 कुंदन राम
2- उ0नि0 वीरेंद्र सिंह
3- उ0नि0 कविंद्र राणा
4- उ0नि0 प्रीति सैनी
5- कॉन्स0 अखिलेश
6- कॉन्स0 धीरेन्द्र यादव
7- कॉन्स0 विपिन
8- म0कॉन्स0 मीना
9- म0कॉन्स0 सुलेखा
10- म0कॉन्स0 आरती
11- म0कॉन्स0 संगीता
किरायदारों के सत्यापन में पुलिस ने वसूले एक लाख चालीस हजार