*नागल*
सोमवार को 32 सालों से देश की सेवा कर रहे आमकी दीपचंदपुर निवासी सुशील कुमार का श्रीनगर के एक बेस कैंप में हृदय गति रुकने से निधन हो गया, मंगलवार को सुशील कुमार के शव का सेना के जवानों द्वारा दी गई सलामी के साथ पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
बताते चलें कि *सुशील कुमार पुत्र श्याम सिंह* 30 अप्रैल 1988 को बीएसएफ में भर्ती हुए थे अनेक स्थानों पर रहते हुए दो वर्ष पूर्व उनकी तैनाती श्रीनगर में हो गई थी जहां गत दिवस उनका हृदय गति रुकने से निधन हो गया, मंगलवार सुबह सेना के जवान उनका पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव आमकी दीपचंदपुर पहुंचे।
जवान सुशील का शव गांव में पहुंचते ही क्षेत्र में कोहराम मच गया, आसपास गांव के लोग आमकी दीपचंदपुर की ओर दौड़ पड़े, सैकड़ों क्षेत्रवासियों की भारी भीड़ के बीच मंगलवार सुबह पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। सुशील कुमार का दूसरा भाई पुलिस में सेवा दे रहा है। अंतिम संस्कार में चौ. राजवीर सिंह, मा. ऋषिपाल, अजय कुमार, जिले सिंह, मदन पाल, मेनपाल, सतीश कुमार, लहरी सिंह, राज सिंह, बलजोर सिंह आदि रहे।