कांग्रेस नेता के भाई के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की टीम

दिल्ली पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में कांग्रेसी नेता किशोर उपद्याय के भाई सचिन उपाध्याय के राजपुर क्षेत्र स्थित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की करीब 3 घंटे की कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस वापस लौट गई राजपूताना प्रभारी अशोक राठौड़ ने बताया कि कांग्रेस नेता के भाई सचिन उपाध्याय के घर की तलाशी लेने के लिए दिल्ली पुलिस वारंट लेकर शाम के समय दून पहुंची। दिल्ली पुलिस के ने सचिन के राजपुर क्षेत्र में दून विहार समय दो ठिकानों में सर्च ऑपरेशन चलाया दिल्ली से सर्च वारंट लेने के बाद बुधवार को दिल्ली पुलिस राजपुर थाना क्षेत्र स्थित सचिन उपाध्याय के घर पहुंची थी मामला धोखाधड़ी से जुड़ा है आरोपी की फर्जी साइन करके  उपाध्याय ने अपने पार्टनर के साथ धोखाधड़ी की थी इन आरोपों में सचिन उपाध्याय की पत्नी सहित अन्य नाम भी शामिल है थाना प्रभारी राठौर ने बताया कि 3 घंटे कार्रवाई के बाद टीम को कुछ नहीं मिला टीम अब लोट गई।