गुरुवार को राजकीय महिला महाविद्यालय कोटा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ कल्पना राव के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चतुर्थ एक दिवसीय शिविर स्वच्छता, स्वास्थ्य तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर आयोजित किया गया।
शिविर में छात्राओं नें क्षेत्रवासियों को साफ सफाई के माध्यम से स्वस्थ जीवन जीने तथा महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बालिकाओं की सुरक्षा और उनकी समुचित शिक्षा दीक्षा को जागरुक किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अंजू सिंह नें स्वयंसेवी छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि छात्राएं निरंतर राष्ट्रीय सेवा योजना के आदर्शों के अनुरूप आचरण करते हुए समाज सेवा एवं राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अधिक से अधिक योगदान देकर अपना जीवन सार्थक बनाएं।
इस दौरान प्रताप सिंह रावत, पूनम यादव, संतोष चौधरी, प्रदीप कुमार, इस्तखार अली, दिलशाद आदि रहे।