सोमवार को जागृति एक प्रयास संस्था का 2 सूत्रीय मांगों को लेकर त्रिवेणी घाट स्थित गांधी स्तंभ पर धरना दूसरे दिन भी जारी रहा संस्था अध्यक्ष अरविंद हटवाल ने कहा कि एम्स में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है मौके पर राम कुमार मनीष मनराल सुरेंद्र नेगी आशुतोष कृष्ण मौजूद रहे
एम्स में पार्किंग शुल्क बंद करने को धरना जारी