एक्सक्लुसिव-राजाजी पार्क से तीन संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार

 डोईवाला-कल दोपहर 1:00 बजे से डोईवाला के ग्राम बुलंदवाला से राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की रामगढ़ रेंज में घुसे तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को पार्क कर्मचारियों द्वारा आज पकड़ लिया गया तीनों संदिग्ध विदेशी usa नागरिक बताए जा रहे हैं


तीनों विदेशी नागरिकों को  पार्क के रेंज कार्यालय में ले जाया जा रहा है जहां पर पाक के अधिकारी तीनों से पूछताछ कर करेंगे।तीनो की इनोवा गाड़ी गांव में कल से नदी किनारेे खड़ी है।