डोईवाला- आज हम आपको बता रहे है मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की विधानसभा डोईवाला की रानीपोखरी न्याय पंचायत के रेनापुर ग्राम सभा के तुड़ान गांव की मुख्य सड़क जो आज़ादी के बाद आज पहली बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर बननी सुरु हुई है।आपको बता दे कि इस गांव में हाथियों सहित अन्य जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है,जंगल से सटा छेत्र होने व कच्चे रास्ते मे रात्रि ओर बरसात के दिनों में यहा रह रहे ग्रामीणों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बार बार नेताओ के आष्वासन से तंग आ इस गांव के लोगो ने जब 2019 के लोकसभा के चुनाव का बहिष्कार किया ओर यह गांव मीडिया की सुर्खियों में आया तो अधिकारी हरकत में आये और इस मार्ग को स्वीकृति दी।जिस पर आज यहा काम सुरु हो पाया है
इसी संबंध पर देखिए हमारी ये रिपोर्ट-