डोईवाला में महिला सम्मान समारोह आयोजित

डोईवाला- देवभूमि सर्वसमाज भाईचारा समिति डोईवाला द्वारा आज महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया डोईवाला नगर पालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डोईवाला नगर की दर्जनों महिलाओ को समिति के माध्यम से समानित किया गया कार्यक्रम में लाईफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से समानित अरुण सूद जी व डोईवाला कोतवाली के दो सिपाही को भी शोल उड़ा कर सम्मानित किया गया कार्यकम की अध्यक्षता डोईवाला नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल ने की व संचालन समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने किया ।


अतिथि के रूप में पहुचे  गौरव चोधरी ने कहा महिलाए देश का गौरव होती है हमे इनको सम्मान देना चाहिए आज राजनीतिक क्षेत्र हो या सामाजिक क्षेत्र हो हर जगह महिलाये सबसे आगे है मधु थापा,बाला देवी,सुसीला खत्री,सुषमा चोधरी,आरती वर्मा आदि ने भी अपनी बातों को रखा गोपाल शर्मा ने बताया कि समिति हर उस वर्ग के लोगो का सम्मान करेगी जो समाज मे अहम भूमिका निभाते हो अरुण सूद,नरेंद्र नेगी,गौरव मल्होत्रा,सागर मनवाल,मोहित शर्मा,राजवीर खत्री,भारत भूषण कोसल,विमल गोला ने भी अपनी बातों को रखा कार्यक्रम में अर्चना कोसल,अनु,सुनीता,कमलेश,आरती,सुनीता,गीता देवी,सोनिया,मनजीत कोर आदि दर्जनों महिलाये मौजूद थी।