देहरादून- मुख्यमंत्री के विशेष कार्यधिकारी धीरेंद्र पवार ने आज भारतीय सेना के लापता जवान राजेंद्र सिंह नेगी के सैनिक कॉलोनी अमबीवाला देहरादून स्थित आवास पर पहुंचकर उनकी पत्नी राजेश्वरी देवी से मिलकर परिवार की कुशल क्षेम ली।
एवं परिवार को ढांढस बधायां व मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवार को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया व कहा कि सरकार राजेंद्र सिंह नेगी को ढूंढने के लिये हर संभव प्रयास कर रही हे और किसी भी परिस्थिति में सैनिक के परिवार के साथ खड़ी है।