दहेज मंगने व मारपीट में मामला दर्ज

 कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून दिनांक 25.02.2020* 
कल दिनांक 24.02.2020 को वादिनी श्रीमती पार्वती w/o दीपक सजवाण निवासी कान्हवाला भानियावाला डोईवाला देहरादून के प्रार्थना पत्र बावत अपने पति द्वारा मारपीट कर दहेज़ की माँग करने के सम्बन्ध  थाना हाजा पर मु0अ0स0 48/2020 धारा 323/498A IPC व 3/4 दहेज़ अधि0 बनाम दीपक सजवाण  पंजीकृत किया गया । जाँच जारी है